151 मीटर लंबी चुनरी पगयात्रा का सैंकड़ों स्थानों पर हुआ स्वागत
-यात्रा 7 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची खेड़ापति माता मंदीर
-सलामतपुर थाने के पुलिसकर्मी रहे सुरक्षा की दृष्टि से तैनात
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रविवार को सोजना गांव के खेड़ापति हनुमान मंदिर से 151 मीटर लंबी विशाल चुनरी पगयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सोजना गांव से 12 बजे शुरू होकर मुक्तापुर, सलामतपुर, त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए लगभग सात किलोमीटर पैदल चलकर सवा तीन बजे खेड़ापति माता मंदिर ढकना पहुंची। जहां पर माता को 151 मीटर लंबी विशाल चुनरी अर्पित की गई। चुनरी यात्रा में आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से सलामतपुर थाने के पुलिसकर्मियों का अमला मौके पर मोजूद रहा।
रास्ते में लगभग कई स्थानों पर चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ---सोजना गांव में ग्रामीणों के सहयोग से निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। चुनरी यात्रा का मुक्तापुर, सलामतपुर कस्बे, रातातलाई मेन रोड, त्रिमूर्ति चौराहा सहित ढकना गांव में कई स्थानों ओर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि सोजना गांव के ग्रामीण हर वर्ष विशाल चुनरी पगयात्रा लगातार कई वर्षों से क्षेत्र में निकालते आ रहै हैं।
7 किलोमीटर पैदल चलकर पुहंची ग्राम ढकना---रविवार सुबह 12 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू हुई 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा 7 किलोमीटर पैदल चलकर खेड़ापति माता मंदिर ढकना में दोपहर सवा तीन बजे पहुंची। रास्ते में पड़ने वाले मुक्तापुर, सलामतपुर, रातातलाई, त्रिमूर्ति चौराहा, ढकना सहित कई स्थानों पर विशाल चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास क्षेत्रों के लगभग 1 दर्जन गांवों से महिलाएं, पुरुष व बच्चे सुबह से ही सोजना गांव पहुंच गए थे।