-यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की ज़ीरो डेप्थ पॉलिसी होने के बाद भी अब तक नही मिला क्लेम

-विदिशा के देहात थाने में अज्ञात ट्रक चालक पर हुई थी एफआईआर

-सलामतपुर की नज़दीकी पंचायत रातातलाई बडनपुर का निवासी हैं पीडित युवक

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रातातलाई बडनपुर गांव  के एक युवक को साढ़े ग्यारह लाख रुपये कीमत की नई कार उठाना उस समय मंहगा पड़ गया जब कार का एक्सीडेंट हो गया और बीमा कंपनी पिछले 8 महीने से क्लेम की राशि देने में आना-कानी कर रही है। अब पीड़ित युवक ने परेशान होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित युवक को कब तक न्याय मिल पाता है। जानकारी अनुसार सलामतपुर की नज़दीकी पंचायत रातातलाई के बडनपुर गांव के मोहर सिंह मीणा ने अप्रैल 2024 में एक नई मारुति फ्रॉनक्स कार जीवन मोटर्स के राजरूप मोटर्स जंक्शन जेके रोड गोविंदपुरा भोपाल से सलामतपुर स्टेट बैंक से फाइनेंस कराने के बाद खरीदी थी। कार का ज़ीरो डेप्थ बीमा भी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से कराया गया था। फरियादी मोहर सिंह मीणा 12 जुलाई 2024 को अपनी कार एमपी04 जेडडब्लू 9562 से ड्रायवर खेमचंद मीणा एवं राजेश कुमार मीणा के एक शादी समारोह में शामिल होकर गेँहूखेड़ा जिला विदिशा से लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक अज्ञात ट्रक के ड्रायवर ने ट्रक को तेज़ वा लापरवाही से चलाते हुए मोहर सिंह की कार में सामने से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई और कार में बैठा एक युवक घायल भी हो गया। इस मामले में विदिशा देहात थाने में एक एफआईआर 0647/24 धारा 281, 125ए बीएनएस और मोटर अधिनियम की धारा 184 के तहत 24 जुलाई को अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। वहीं मोहर सिंह मीणा ने छतिग्रस्त कार 13 जुलाई को भोपाल के जीवन मोटर्स पर क्लेम की मिलने वाली राशि से सुधरवाने के लिए वर्कशाप में शिफ्ट कर दी। लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी कार का क्लेम नही मिला है। और अब तो शोरूम संचालक ने कार मालिक मोहर सिंह मीणा से 8 महीने का 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पार्किंग शुल्क भी मांग लिया है। मोहर सिंह मीणा ने परेशान होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। वहीं बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का कहना है कि क्लेम की राशि इसलिए देने से मना किया है क्योंकि फरियादी मोहर सिंह मीणा ने कार चलाने वाले ड्रायवर को बदल दिया है। जबकि मोहर सिंह मीणा का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नही किया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28