CM ने बरेली पहुंचकर भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय भगवत पटेल को दी श्रृद्धांजलि, संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत
अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को रायसेन जिले के बरेली स्थित पूर्व विधायक स्व. भगवत सिंह पटेल को श्रृद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। वे गंगाजली पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और भाजपा के पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. श्री पटेल के परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। ज्ञात हो कुछ दिनों पहले उदयपुरा बरेली विधानसभा से तीन बार विधायक रहे भगवत पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के बाथरूम में शव मिला था अंतिम यात्रा की तैयारी के दौरान उनकी बेटी के द्वारा उनके शरीर पर कुछ निशान देखकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद पुलिस ने उनका पीएम कराया था। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की गई थी।