युवक की धमकियों से परेशान कार वाशिंग सेंटर संचालक ने दी जान

-सुसाईड नोट लिखकर रस्सी का फंदा बनाकर दिया घटना को अंजाम
-सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज कर लिया जांच में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बे के कार वाशिंग सेंटर संचालक को एक युवक ने इतना परेशान किया कि उसने डिप्रेशन में आकर घर में ही फांसी लगा ली। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस को सुबह 9 बजे के लगभग घटना की जानकारी मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल भेज दिया। और मर्ग का मामला कायम कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कस्बे के सुधीर राठौर उर्फ डब्बू पिता राजेन्द्र कुमार राठौर उम्र 49 वर्ष ने अपने ही घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाईड भी बरामद हुआ है। जिसमें किसी युवक के द्वारा सुधीर राठौर को परेशान करने की बात लिखी हुई है। और उसी की वजह से सुधीर राठौर ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। इस घटना के बाद पूरे राठौर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सुधीर का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर को सलामतपुर के श्मशान घाट पर किया गया। जिसमें कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
काफी समय से एक युवक सुधीर को कर रहा था परेशान--बताया जा रहा है कि सलामतपुर की नजदीकी पंचायत रातातलाई का एक युवक काफी समय से सुधीर को परेशान कर रहा था। और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस युवक पर सुधीर ने पहले भी सलामतपुर थाने में एफआईआर कराई है। युवक जमानत कराने के बाद फिर से सुधीर को परेशान करने लगा था। इन्हीं बातों से सुधीर बहुत डिप्रेशन में चला गया था। और उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सलामतपुर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखता था सुधीर--सुधीर राठौर उर्फ डब्बू के परिवार की सलामतपुर के प्रतिष्ठित परिवारों में गिनती होती है। और इनकी छवि बहुत ही साफ और सुलझी हुई रही है। उनके पिता कॉपरेटिव बैंक से रिटायर्ड अधिकारी है। बड़ा भाई संजय राठौर घर में ही जनरल स्टोर संचालित करता है। वहीं सुधीर खुद कार वाशिंग सेंटर चलाता था। और उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं। सुधीर 2 भाई और 2 बहनों में तीसरे नम्बर का भाई था। उसके परिवार में 2 लड़कियां और 1 लड़का हैं।
इनका कहना है।
कस्बे के सुधीर राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मर्ग का मामला कायम कर लिया है। वहीं मृतक एक सुसाईड नोट लिखकर गया है। जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।