-मजदूरी पर धान के खेत में कर रही थी निदाई, हत्या कर जंगल में फरार हुआ पति

-सलामतपुर पुलिस की टीम ने आरोपी को जंगल में तलाश कर किया गिरफ्तार

-सलामतपुर के राजीवनगर शुक्ला कालोनी की घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार को दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच सलामतपुर की रेलवे लाइनों के दूसरे तरफ स्तिथ शुक्ला कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या चरित्र शंका को लेकर कर दी। गुस्से में पति ने पत्नी को डंडे से इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जंगल में फरार हो गया। जानकारी मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को सांची के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जंगल सहित आसपास क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है। रात्रि तक पुलिस ने आरोपी कमल को घेराबंदी कर जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर को रेलवे लाईन के दूसरी और अलीम उद्दीन निवासी भोपाल के खेत में गुड्डी बाई आदिवासी धान की निदाई कर रही थी। उसी समय उसका पति कमल भोपा आदिवासी गुस्से में पत्नी पर दूसरे मर्द के साथ संबंध करने के आरोप लगाने लगा और डंडे से गुड्डी बाई को सिर व पीठ में इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुड्डी बाई के लड़के जगदीश की रिपोर्ट पर आरोपी कमल भोपा के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज किया है।

घर से आधा किलोमीटर दूर हुई है घटना---गुड्डी बाई आदिवासी उम्र 48 वर्ष सुनारी सलामतपुर ग्राम पंचायत के शुक्ला कालोनी में रहती है। मेहनत मज़दरी करके घर का गुजारा चलता है। गुड्डी बाई के 9 बच्चे हैं। रविवार को वह घर के पास ही अलीम उद्दीन के खेत में मज़दरी पर धान निदाई करने गई थी। तभी गांव में किसी व्यक्ति ने उसके 55 वर्षीय पति कमल आदिवासी उर्फ भोपा को पत्नी के किसी दूसरे पुरुष से संबंध को लेकर बोल दिया। कमल घर से गुस्से में डंडा लेकर घर के पास ही स्तिथ खेत में पहुंच गया और पत्नी गुड्डी बाई से विवाद करने लगा। कमल ने गुड्डी बाई को डंडे से इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी बड़े लड़के जगदीश को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मां गुड्डी बाई की मौत हो चुकी थी।

जंगल से घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार---हत्या का आरोपी कमल आदिवासी घटना को अंजाम देने के बाद जंगल में फरार हो गया था। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने तत्काल रायसेन एसपी पंकज पांडे और एडिशनल एसपी कमलेश कुमार के दिशा निर्देशन व एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी की तलाश जंगल व आसपास क्षेत्र में शुरू की। और रात तक हत्या के आरोपी कमल आदिवासी को जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है।

इनका कहना है।

पत्नी की हत्या के आरोपी कमल आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

कमलेश कुमार, एडिशनल एसपी रायसेन।

पिताजी मम्मी के चरित्र पर शंका करते थे। आए दिन इसी बात पर विवाद होता था। रविवार को पिताजी ने मम्मी को डंडे से इतना मारा की उनकी मौत हो गई। मेने थाने में अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

जगदीश आदिवासी, मृतिका का पुत्र

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र