रिश्ते के भाई ने भाभी और भाई की डंडे से की पिटाई
-भाभी द्वारा ननद को एक हफ्ते घर पर रखने से था नाराज़
-पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर मामला लिया जांच में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के सरचम्पा गांव में रिश्ते के भाई ने अपनी ही भाभी और भाई की डंडे से पिटाई कर दी। यह मारपीट की घटना सिर्फ इस बात को लेकर हुई कि भाभी ने अपनी नंद को एक हफ्ते तक घर पर रख लिया था। इसी बात से नाराज़ भाई भाभी के घर पहुंचा और गाली गलौच करते हुए भाभी के सिर में डंडे से वार कर दिया। जिसकी वजह से भाभी के सिर में चोट आ गई। वहीं बीच बचाव करने आए भाई के भी दोनों पैरों में चोट आ गई। सलामतपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सरचम्पा गांव निवासी फरियादी भूरी बाई सहरिया पत्नी चेन सिंह सहरिया उम्र 50 वर्ष ने बताया कि उसके रिश्ते के जेठ गंगा सहरिया निवासी सरचम्पा गांव ने घर पर आकर ग़दर किया कि मेरी बहन को अपने घर पर क्यों रखा और गाली गलौच करते हुए मेरे सिर में डंडा मारकर मुझे घायल कर दिया। मेरा पति चेन सिंह बचाने आया तो उसके दोनों पांव में भी डंडे मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों का सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के उपरांत मामले को जांच में लिया है।
पति से हो गई थी अनबन इसलिए भाभी के घर रह रही थी नंद---सरचम्पा गांव में रहने वाली भूरी बाई सहरिया ने अपने रिश्ते की नंद द्रौपती सहरिया निवासी बालमपुर को एक हफ्ते से अपने घर पर रखा हुआ था। द्रौपती सहरिया की शादी बालमपुर गांव में हुई है। भूरी बाई ने बताया कि द्रौपदी बाई की अपने पति से अनबन हो गई थी। इसलिए मैंने उसको अपने घर पर रख लिया था। यह बात जब द्रौपदी के भाई गंगा सहरिया को पता चली तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने भूरी बाई के घर पहुंचकर उन पर और उनके आती चेन सिंह सहरिया पर डंडे से हमला कर दिया। जिसकी वजह से दोनों पति पत्नी घायल हो गए।
इनका कहना है।
सरचम्पा गांव में आपसी रिश्तेदारी में ही मारपीट का मामला सामने आया है। घटना की विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।