-सलामतपुर पुलिस ने बेरखेड़ी चौराहे से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना पुलिस को एक ऐसे फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है जो 15 साल से लूट सहित 2 अन्य मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बेरखेड़ी चौराहे से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जगदीश नाथ पिता मुंशीलाल नाथ उम्र 42 वर्ष निवासी खोहा गांव सलामतपुर थाने के तीन अपराधों जिनमें लूट, बलवा, घर में घुसकर मारपीट के मामलों में 15 साल से फरार चल रहा था। इसकी तलाश में पुलिस कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई भी कर चुकी थी लेकिन सफलता नही मिल रही थी। सोमवार को थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को मुखबिर से स्थाई वारंटी की लोकेशन बेरखेड़ी चौराहे पर मिली। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाई जिसमें एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, संजय लौवंशी, आरक्षक राहुल रघुवंशी, रंजीत धाकड़, रोहित गोस्वामी और सौरभ रघुवंशी को शामिल किया। टीम मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंची तो आरोपी जगदीश नाथ को पुलिस के आने की भनक लग गई। और उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

सलामतपुर थाने के 3 मामलों में फरार स्थाई वारंटी है जगदीश--

जगदीश नाथ पर थाने में तीन अपराध दर्ज है। जिनमें सबसे पहला अपराध 2006 में धारा 394 आईपीसी लूट का मामला, फिर 2006 में घर में घुसकर मारपीट 452, 323 आईपीसी और 2010 में 341, 347, 283, 303 आईपीसी मारपीट व बलवा करने का मामला दर्ज है। आरोपी जगदीश आदतन अपराधी है। वह 2010 से फरार चल रहा था। आरोपी स्थाई वारंटी है। फरारी के दौरान जगदीश अपनी ससुराल अशोकनगर में काफी समय तक रहा। और इसके अलावा भी कई स्थानों पर फरारी काटी। आरोपी को सोमवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है।

इनका कहना है।

15 साल से थाने के 3 मामलों में फरार स्थाई वारंटी जगदीश नाथ को सोमवार के दिन बेरखेडी चौराहे से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को रायसेन न्यायालय में पेश कर दिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28