-मौके से टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार,पुलिस ने जांच में लिया मामला

-सलामतपुर थाने के कोसाखेड़ी जोड़ के पास की घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार को दोपहर 1 बजे के लगभग भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे कोसाखेड़ी जोड़ के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। और मौके से फरार हो गया। टक्कर से मोटरसाइकिल चालक को सिर, हाथ में चोटें आ गईं। युवक को घायल अवस्था में सलामतपुर पुलिस ने सांची अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग कोसाखेड़ी जोड़ के पास सेडूखेड़ी थाना करारिया से भोपाल की और अपनी मोटरसाइकिल एमपी04 क्यूएन 3065 जा रहे महाराज सिंह मीणा पिता कमल सिंह मीणा उम्र 45 वर्ष को विदिशा की और से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। और मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही तत्काल थाने से एएसआई सुनील शर्मा और डायल हंड्रेड का चालक मुकेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और घायल युवक महाराज सिंह मीणा को डायल हंड्रेड वाहन से सांची सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामले को जांच में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इनका कहना है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल थाने से पुलिस फोर्स भेजकर घायल युवक को सांची सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28