अदनान खान भोपाल। IND28.COM

सागर के बंडा थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षकों के किराए के मकान में जुआ फड़ पकड़ाए जाने के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही आरक्षकों पर विभागीय जांच बैठाई गई है। जानकारी के अनुसार बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बंडा की संजय कॉलोनी में अनिल राय के मकान में जुआ फड़ संचालित होने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात मकान पर दबिश दी थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 10 जुआरियों को ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा था।मामले की जांच के दौरान सामने आया कि उक्त मकान में किराए से बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह रहते हैं। लेकिन दोनों आरक्षकों ने कभी भी जुआ फड़ के संबंध में सूचना नहीं दी और न ही कार्रवाई की। आरक्षकों की मिलीभगत से जुआ फड़ संचालित होने के संदेह पर थाना प्रभारी आर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच किया गया था। मामले में अब जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी तरुण नायक ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM