-डॉक्टर ने पुलिस पर लगाए आरोप, कहा- एक भी चोरी का नहीं हो सका खुलासा

अदनान खान भोपाल। एडिटर इन चीफ IND28.COM

ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित न्यू चौकसे नगर, लांबाखेड़ा में डॉक्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश बीस हजार रुपए की नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए थे। चार दिन बीत जाने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लग सका। डॉक्टर ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कुछ संदेहियों के बारे में पुलिस को बताया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनसे भी पूछताछ नहीं की। पुलिस का कहना है कि लगातार वारदात होने के कारण इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। दरअसल, गिरोह सीसीटीवी कैमरे से बचता हुआ अंदर पहुंचा था और डीबीआर भी साथ ले गया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर रवि प्रकाश राठौर (35) न्यू चौकसे नगर, लाबाखेड़ा में रहते हैं। वह रायसेन जिले के सलामतपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं। गत 23 अगस्त को वह पत्नी के साथ सलामतपुर ड्यूटी चले गए थे। सलामतपुर में उनका शासकीय आवास है। वहां से रविवार 27 अगस्त को घर पहुंचे तो पता चला कि मकान के मुख्य गेट का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश अलमारी से बीस हजार रुपए की नगदी समेत जेवरात चुराकर ले गए थे। डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि उनके घर से पांच लाख का सामान चोरी हुआ है। बावजूद इसके पुलिस केवल एफआईआर दर्ज कर सकी। पुलिस को जिन संदेहियों के बारे में बताया था पुलिस ने उनसे पूछताछ भी नहीं की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM