चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार, 14 बार चाकू मारकर किया था घायल
अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM
विदिशा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झगड़े में चाकूबाजी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक के ऊपर 14 चाकू से वार किए थे। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।विदिशा कोतवाली थाना क्षेत्र के कागदीपुरा के रहने वाले अभिषेक अहिरवार का किसी बात पर सूरज से विवाद हो गया था। जिस पर सूरज अहिरवार ने अभिषेक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। आरोपी ने अभिषेक के ऊपर 14 बार वार किए थे। जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हालत गंभीर होने पर भोपाल रैफर कर दिया था।जहां उसका इलाज चल रहा है। विदिशा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।