अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

थाना पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान तीन साल से फरार पांच स्थाई और तीन गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी अनिता प्रभा शर्मा के मार्गदर्शन में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में कार्य योजना बनाकर अवैध शराब विक्रेताओं, अवैध शस्त्र रखने वाले, काफी अर्से से फरार बदमाशों, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु कार्य योजना एवं मुहिम चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी कड़ी में सलामतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कुछ फरार वारंटी क्षेत्र ने देखे गए हैं। सूचना मिलते ही टीम ने पांच स्थाई और तीन गिरफ्तारी वारंटियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार स्थाई वारंटियों में शैलेन्द्र बघेल पिता चरण सिंह निवासी लोछाखेड़ी गंगरवाड़ा खामखेड़ा विदिशा जो 3 तीन साल से 13 जुआ एक्ट के मामले में फरार था, दिलशाद खां पिता इशाक खा निवासी गल्लामंडी के पास सलामतपुर जो तीन साल से 34 आबकारी एक्ट, बाबूलाल भील पिता खेमचंद भील राजीवनगर सलामतपुर तीन साल से मारपीट का मामला, सुनील कुमार धाकड़ पिता सरदार सिंह धाकड निवासी सेमरा 138 एनआईए एक्ट, रूप सिंह पिता प्रेम सिंह निवासी सेमरा को 138 एनआईए एक्ट वहीं गिरफ्तारी वारंटियों में मलखान सिंह पिता हरचंद्र मीणा निवासी महुआखेड़ा एमपीईबी एक्ट, सलमान खान पिता शहीद खान निवासी दीवानगंज एमपीईबी एक्ट और रमेश धाकड़ पिता मुन्नालाल धाकड़ निवासी गीदगढ़ जो विद्युत अधिनियम के मामले में तीन से फरार था को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए।

इनका कहना है।

5 फरार स्थाई वारंटियों व 3 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सभी वारंटियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। इन वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM