खेत पर पानी की मोटर बंद करने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ियाखेड़ा में खेत पर मोटर बंद करने गए 18 वर्षीय युवक रघुवीर प्रजापति पिता दुर्गा प्रसाद प्रजापति की करंट लगने से मौत हो गई। सलामतपुर पुलिस से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मुड़ियाखेड़ा गांव निवासी रघुवीर प्रजापति उम्र 18 वर्ष अपने खेत पर मोटर बंद करने गया था जब देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों से देखने खेत पर पहुंचे जहां पर वह करंट की चपेट में आ गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। मर्ग का मामला कायमकर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
इनका कहना है।
मुडियाखेड़ा गांव में करंट लगने से रघुवीर प्रजापति की मौत हो गई है। युवक खेत पर पानी की मोटर बंद करने गया था। उस समय हादसे का शिकार हो गया। मर्ग कायमकर जांच में लिया है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।