अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना अंतर्गत सालेरा में ज़रा सी कहासुनी पर मारपीट हो गई। पुलिस ने फरियादी क्रांति बाई की रिपोर्ट पर कल्ली बाई , रमेश आदिवासी और सोनू आदिवासी पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर ढाई बजे के लगभग की है। जिसमें क्रांति बाई पत्नी रामगोपाल आदिवासी निवासी सालेरा को उसका देवर रमेश आदिवासी घर ले जाने के लिए आया था। क्रांति बाई ने जाने से मना किया तो उनके साथ मारपीट और गाली गलौच की गई। वहीं लड़की आरती को भी धप्पड़ों से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी क्रांति बाई ने थाने आकर पूरे मामले को बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से ही तीनो फरार हैं।

दो शादियों के चक्कर मे हुई है मारपीट---क्रांति बाई ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था। और दूसरे युवक रामगोपाल आदिवासी से शादी कर ली है। इसी बात को लेकर उसके पहले पति के भाई रमेश आदिवासी उसको घर वापस ले जाने के लिए आया था। भाभी के मना करने पर विवाद शुरू हो गया और बात मारपीट तक पहुच गई। देवर रमेश ने क्रांति बाई व उड़की पुत्री आरती के साथ मारपीट कर दी। जिससे मामला थाने तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने कायमी कर ली है।

इनका कहना है।

फरियादी क्रांति बाई की रिपोर्ट पर तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। 

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM