35 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना क्षेत्र के दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा में मंगलवार सुबह अशोक पिता कैलाश अहिरवार 35 वर्षीय ने अपने घर पर फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुड़ गई है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है युवक भोपाल में काम करता था और ड्राइवरों की हड़ताल के चलते आज वह काम पर नहीं गया था।