-आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया था एनएच 146 पर चक्काजाम

अदनान खान/ दिनेश जोशी सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

ग्राम गुलगांव के ज्ञानपुरा में बीते एक माह पूर्व 13 दिसंबर की रात्रि में एक ही समाज के दो गुटों में किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें चेतन पिता रमन मोगिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान चेतन मोगिया की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में सांची पुलिस ने अपराध क्रमांक 271 /23 धारा 325, 307, 302 के तहत मामला दर्ज किया था। एवं घटना में जो आरोपी थे उनकी तलाश की जा रही थी। इन आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुलगांव के ज्ञानपुरा टोला में मोगिया जाति के कुछ परिवार लंबे समय से निवास करते हैं। इनके परिवार का पालन पोषण खुद के द्वारा बाहर रहकर कुछ भी धंधा व्यवसाय कर किया जाता है। इस घटना में दोनों परिवारों के बीच कुछ विवाद हुआ था।घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके थे। इस बीच में एक गुट की कुछ महिला पुरुषों द्वारा सांची थाने में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आवेदन दिए एवं चक्काजाम करने का प्रयास भी बीते दिनों किया गया था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए शनिवार को आरोपी जो इनामी फरार थे बाल्मिक पिता बाबूलाल मोगिया, चांदनी पति रोमियो को ढकना गांव में जागीरदार ढाबे के पीछे जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरे मामले में सांची थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी, टीआई राधेश्याम पटेल, एएसआई राजेश बडगूजर, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं शिवराज सिंह रघुवंशी सहित पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र