-बलि के बकरे का गोश्त ना दिए जाने पर किया था हमला

अदनान खान सांची रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची पुलिस ने डेढ़ महीने पहले हुए हत्या के मामले में फरार इनामी दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिन्हें शुक्रवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए हैं। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को फरियादी मोहन मोगिंया निवासी ग्राम गुलगांव ने रिपोर्ट किया था कि हर साल चामुंडा माता की पूजा की जाती है 13 दिसंबर को पूजा कार्यक्रम के दौरान बली के बकरे का गोश्त न देने की बात पर पर से आरोपीगण बालमी मोगिया, बाबू मोगिया, अनिल मोगिया बुतरु मोगिया, चांदनी मोगिया, फूलाबाई मोगिया के द्वारा लाठी गंडे एवं पत्थरो से मारपीट कर रमन मोगिया, चेतन मोगिया, शेखर मोगिया, सुलोचना मोगिया, उमेश मोगिया के साथ मारपीट कर चोट पहुचाई गई थी। रिपोर्ट पर थाना सांची में अपराध क्र. 271/23 धारा 294,232,506,336,34 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया था।ईलाज के दौरान घायल चेतन मोगिया की मृत्यु हो जाने एवं घायल को प्राण घातक चोट होने से प्रकरण में धारा 325,307,302 आईपीसी का इजाफा किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में आरोपियो पर दस हज़ार रुपये इनाम की घोषणा की गई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन मोहन सारवान, थाना प्रभारी निरीक्षक मानसिंह चौधरी के द्वारा टीम घठित की जाकर आरोपियो की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा मेहनत और लगन से फरार आरोपियो की तलाश की गई तो आरोपीगण बालमी मोगिया, चांदनी मोगिया, फूलाबाई मोगिया को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया था। 2 फरवरी को आरोपीगण अनिल मोगिया, सुनील उर्फ बुतरु मोगिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में एक आरोपी बाबू मोगिया अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक मानसिंह चौधरी, निरीक्षक राधेश्याम पटेल, सउनि राजू यादव, रमेश जालवान, चालक संजय सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश गोहे, संजय सिंह, सतेन्द्र, केदार सिंह, प्रशांत परमार, आरक्षक राजू अहिरवार, महिला आरक्षक पूजा रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM