पुरानी रंजिश पर डंडे से मारपीट, 1 घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने दो दोस्तों के साथ बैठे हुए बुज़ुर्ग पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने डंडे से हमला करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी वजह से पचास वर्षीय बुज़ुर्ग को काफी चोटें आईं हैं। बुज़ुर्ग का सांची के सिविल अस्पताल में रेफर कर प्राथमिक उपचार किया गया। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के झुंडखोह गांव में नाले के पास अपने दो दोस्तों रमेश और भंवरलाल के साथ बैठे हुए कामता प्रसाद अहिरवार पिता हजारीलाल अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी भरतीपुर को आरोपी फूल सिंह बंजारा निवासी झुंडखोह ने पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौच करते हुए डंडे से मारकर घायल कर दिया। कामता प्रसाद की रिपोर्ट पर आरोपी फूल सिंह पर धारा 294, 323, 506 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में लिया है।