पुलिस सहायता केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, नही हुए सफल
-दुकान में ढाई लाख रुपए कीमत की 20 मोटर सहित 40 किलो तांबा था मौजूद
-दुकान मालिक ने सलामतपुर थाने में आवेदन देकर दी जानकारी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना अंतर्गत बेरखेड़ी चौराहे पर बीती रात एक मोटर वाइंडिंग की दुकान में दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर दीवार की दूसरी तरफ लोहे की भारी रेक लगी होने के कारण दुकान में अंदर नही घुस पाए। यह वारदात बेरखेड़ी चौराहा पुलिस सहायता केंद्र से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। शनिवार को थाने में घटना की जानकारी देने आए दुकान मालिक आसिफ खान निवासी बेरखेड़ी चौराहा ने बताया की जब वह शनिवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे के तरफ की दीवार टूटी हुई पड़ी है और उसमें बड़ा सा छेद दीवार तोड़कर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में लगभग दो लाख रुपए कीमत की बीस मोटरें और चालीस हज़ार रुपए कीमत का चालीस किलो तांबे का तार रखा हुआ था। वो तो गनीमत रही कि चोर दीवार तोड़ने के बाद भी दुकान में अंदर दाखिल नही हो सके। क्योंकि उस हिस्से में लोहे की भारी रेक रखी हुई थी। लेकिन क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको पुलिस का भी डर नही है। क्योंकि यह वारदात बेरखेड़ी चौराहा पुलिस सहायता केंद्र से महज सो मीटर की दूरी पर हुई है।