वसीम कुरैशी साँची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

आज कल रायसेन विजिलेंस द्वारा बड़े जोरों से धर पकड़ की जा रही है। जिससे स्थानीय आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हद तो जब हो गई जब एक घर में विजिलेंस के एक कर्मचारी के दाखिल होने पर थाना सांची में एक आवेदन दिया गया है इस आवेदन में बताया गया कि मेरा नाम शैतान सिंह लोधी है मैं वार्ड नंबर 9 का निवासी हूं 7 अक्टूबर को मैं घर पर नहीं था तब रायसेन एमपीईबी विजिलेंस की टीम मेरे घर 3:30 पर पहुंची। तब मेरी पत्नी घर पर अकेली थी। मेरी पत्नी द्वारा पूछा गया आप कौन है उसने बताया मै कमलेश राय एमपीईबी विजिलेंस कंपनी से हूं मेरे मना करने पर भी विजिलेंस की धमकी देकर कमलेश राय मेरे घर में दाखिल हो गया और अपने मोबाइल से फोटो लेने लगा। उसके बाकी साथी घर से बाहर खड़े रहे। यह घटना शैतान सिंह लोधी द्वारा जेई मनीष श्रीवास्तव को भी बताई गई शाम को जब शैतान सिंह की पत्नी ने उनको बताया कि उनके कान की झुमकी जो सोने की थी। टीवी के पास रखी थी। जो अब नहीं मिल रही है। बहुत खोजने पर भी नहीं मिली तभी उनके द्वारा सांची थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। और सांची के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला की सभी कर्मचारी बाहर खड़े थे कमलेश राय द्वारा घर में घुसा था जो की फोटो वगैरह ले रहा था। मोबाइल से इसके बाद कमलेश राय को शैतान सिंह लोधी द्वारा फोन लगाया गया और पूछा गया कि आपको मेरे घर में कुछ सामान तो नहीं उठाया। उसने फोन काट दिया और अब बह फोन नहीं उठा रहा है। तब यह लिखित आवेदन शैतान सिंह लोधी द्वारा सांची थाने में साँची थाना प्रभारी को दिया गया है।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र