वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जिला मुख्यालय रायसेन के टोल प्लाजा बैरियर पर एक बार फिर गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। फास्ट्रेग में पैसे होने के बाद भी टोलकर्मी वाहन चालक से नगद मांग रहे थे पैसे। वहीं स्थानीय लोगों ने टोल पर कार्यरत महिला कर्मचारियों का विरोध भी किया। टोल कर्मियों और वाहन चालकों के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं।और टोल टैक्स प्लाजा की महिला कर्मी झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है। मौके पर पहुंची रायसेन पुलिस ने मामले को सुलझाया। गौरतलब है कि एक पखवाड़े पूर्व उदयपुरा में टोल प्लाजा नाके पर कर्मचारियों द्वारा राजस्थान के एक ट्रक चालक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। ओबेदुल्लागंज बैरियर, सेहतगंज टोल टैक्स बैरियर पर भी दर्जनों मारपीट के मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र