धोती का गमछा बनाकर बुजुर्ग किसान ने लगाई फांसी,पेड़ पर लटका मिला शव
-पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सांची अस्पताल भेजा
-सलामतपुर थाने के बड़ौदा गांव का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडियर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
24 घंटे से अपने घर से लापता बुजुर्ग किसान का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। बुजुर्ग ने अपनी ही धोती का फंदा बनाकर पेड़ में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन बुजुर्ग को ढूंढते हुए जंगल में पहुंचे थे। तब मामला सामने आया। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को बड़ौदा गांव निवासी मिश्रीलाल धाकड़ पिता जयराम धाकड़ उम्र 90 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। परिजनों ने थाने में गुम इंसान दर्ज कराने के बाद उनकी तलाश शुरू की थी। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। शनिवार को परिजन मिश्रीलाल को ढूंढते हुए उनके घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर गऊ घाटी के जंगल में पहुंच गए। वहां पर देखा तो मिश्रीलाल का शव धोती का फंदा बनाकर पेड़ से लटका हुआ था। परिजनों ने मामले की जानकारी सलामतपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सांची के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
गांव का सबसे बड़ा पटेल माने जाने वाला मिश्रीलाल हो गया था मानसिक विक्षिप्त--किसी समय बड़ौदा गांव में मिश्रीलाल धाकड़ की सबसे बड़े पटेलों में गिनती होती थी। पहले उनके पास लगभग 100 से 150 एकड़ खेती की भूमि हुआ करती थी। जो समय के साथ कम होते होते कुछ एकड़ ही बची थी। मिश्रीलाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। और उनके दो या तीन पुत्र हैं। कुछ समय से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। जिसकी वजह से वह हर कभी घर से बिना बताए लापता हो जाते थे। 1 नवंबर को भी वह अपने घर बड़ौदा गांव से लापता हो गए थे। जिनका शव घर से 3 किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।
इनका कहना है।
शनिवार को जानकारी मिली कि बड़ौदा गांव के मिश्रीलाल धाकड़ ने धोती का फंदा बनाकर पेड़ में बांधकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल भेजा है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।