-गंजबासौदा से भोपाल जा रहा था युवक

-सलामतपुर थाने के घोडापछाड़ नदी पुल के नीचे मिला युवक का शव

-सांची सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र में एक ट्रक क्लीनर की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। लेकिन युवक का शव गुरुवार को मिला है।सलामतपुर स्टेशन से जानकारी मिलने के बाद पुलिस घोडापछाड़ नदी पुल के नीचे मौके पर पहुंची जहां पर मृतक युवक का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम सांची सिविल अस्पताल में कराने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को कंट्रोल रूम से किसी युवक के छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी। लेकिन सूचना में घटनास्थल की सही जानकारी ना होने के कारण युवक का पता नही चल सका था। गुरुवार को स्टेशन से जानकारी मिलने के बाद रेलवे ट्रेक के खंभा नम्बर 868/23 घोडापछाड़ पुल के नीचे नदी किनारे युवक का शव मिला। जिसकी पहचान हीरालाल रजक पिता खुमान सिंह रजक उम्र 30 वर्ष निवासी पीकलोन गांव थाना गंजबासौदा जिला विदिशा के रूप में हुई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेन के गेट पर खड़ा था हीरालाल--बुधवार को गंजबासौदा से  छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा हीरालाल रजक भोपाल काम पर जा रहा था। उसी जनरल बोगी में बैठे यात्री अरुण उपाध्याय ने किसी यात्री जो ट्रेन के गेट पर खड़ा था के ट्रेन से गिरने की सूचना रेलवे हेल्प लाइन पर दी थी। रेलवे ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी देकर घटना के बारे में बताया था। पुलिस कंट्रोल रूम से सलामतपुर थाने में मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने काफी समय तक रेलवे लाइनों पर युवक की तलाश की थी। लेकिन घटनास्थल की सही जानकारी नही होने की वजह से युवक का शव नही मिल सका था। फिर गुरुवार सुबह रेलवे से घटनास्थल की सही जानकारी मिलने पर युवक का शव रेलवे लाइनों के नीचे घोडापछाड़ नदी के किनारे पर हीरालाल का शव मिला।

अग्रवाल पावर हाउस में ट्रक क्लीनर की नोकरी करता था मृतक--

हीरालाल रजक भोपाल की अग्रवाल पावर हाउस कंपनी में काफी समय से ट्रक क्लीनर की नोकरी कर रहा था। वह बुधवार को पहले भोपाल से महामना एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर गंजबासौदा पहुंचा था।  और वहां से अपने गांव पीकलोन पहुंचा। फिर शाम को वह गंजबासौदा से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर वापस भोपाल जा रहा था। तभी रास्ते में हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां बैठा। वह 3 भाइयों में दूसरे नम्बर का भाई था। और उसकी 1 बहन भी है। इनके पिता खुमान सिंह बाबा बनकर मंदिर में सेवा कर रहे हैं। गुरुवार को सांची सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई प्रदीप और छोटे भाई इमरत का रो-रोकर बुरा हाल था।

इनका कहना है।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर गंजबासौदा के पीकलोन गांव में रहने वाले ट्रक क्लीनर हीरालाल रजक की मौत हो गई है। मर्ग का मामला कायम कर शव का पोस्टमार्टम सांची सिविल अस्पताल में कराने के उपरांत परिजनों को सौप दिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28