मंदिर की पेटी का ताला तोड़कर 20 हज़ार की चोरी, CCTV में कैद हुए 2 चोर

-बेरखेड़ी चौराहे के रामजानकी मंदिर की घटना
-सलामतपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी चौराहे पर 2 अज्ञात चोरों ने बुधवार देर रात्रि मंदिर के ताले तोड़ने के बाद दान पेटी के ताले तोड़कर 15 से 20 हज़ार रुपए नगदी की चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोरी की वारदात का पता सुबह चला जब मंदिर के पुजारी पाठ करने के लिए पहुंचे तो ताले टूटे हुए पड़े देखे। सलामतपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरखेड़ी चौराहे के हलाली डेम रोड पर स्तिथ रामजानकी मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा पिता श्रीराम चरण शर्मा निवासी मंदिर के पीछ बेरखेड़ी चौराहे ने बताया कि वह बुधवार सुबह 5:55 पर मंदिर पर पाठ करने पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी और गेट के ताले टूटे हुए पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ पड़ा था और उसमें रखे लगभग 15 से 20 हज़ार रुपए भी चोरों ने चोरी कर लिए हैं। वहीं प्लास्टिक के डब्बे में रखे हुए भगवान के वस्त्र भी गायब हैं। पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305(घ) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सीसीटीवी में कैद हुए 2 चोर--वारदात बुधवार देर रात्रि 2:25 पर मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें 2 चोर जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे कैद हुए हैं। चोर लगभग आधे घण्टे तक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे। चोर अपने साथ ताले तोड़ने के औजार भी साथ लेकर आए थे। वहीं मंदिर में हुई चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीणों और बेरखेड़ी चौराहे, खोहा गांव सहित आसपास गांवों में आक्रोश व्याप्त है।
इनका कहना है।
बेरखेड़ी चौराहे के रामजानकी मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं चोरी की वारदात मंदिर के केमरों में कैद हो गई है। जिसमें 2 चोर वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं। मामले का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।