जनाज़े में शामिल होकर लौट रहे युवकों की कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, कार ट्रैक्टर टाली में घुसी, 2 घायल

-सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहे पर देर रात साढ़े बारह बजे की घटना
-सलामतपुर निवासी दोनों युवकों को भोपाल के निजी अस्पताल किया रेफर
-दुर्घटना में ऑल्टो कार पूरी तरह से हुई छतिग्रस्त
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रविवार सोमवार की देर रात लगभग साढ़े बारह बजे सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहे पर भोपाल से सलामतपुर लौट रहे 3 युवकों की कार में किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। जिससे कार में बैठे दो युवकों को गंभीर चोटें आ गईं। जिन्हें गंभीर हालत में भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं कार चला रहा युवक बाल बाल बच गया। जानकारी अनुसार सलामतपुर से तीन युवक साकिब, आमिर और अमन अपनी अल्टो कार एमपी04 सीडी 1982 से रविवार को रिश्तेदारी में किसी की मौत हो जाने पर जनाज़े में शामिल होने के लिए भोपाल गए थे। देर रात लगभग साढ़े बारह बजे भोपाल से अपने घर सलामतपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अर्बन वेयरहाउस बेरखेड़ी चौराहे पर कोई अज्ञात वाहन कार को पीछे से ठोकता हुआ मौके से भाग गया। कार आगे गेंहू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। जिसकी वजह से कार में बैठे आमिर मंसूरी पिता मुस्तकीम मंसूरी निवासी स्टेट बैंक के पास सलामतपुर और अमन अली पिता माशूक अली निवासी पुरानी कलारी मोहल्ला सलामतपुर को गंभीर चोटें आ गईं। वहीं कार चला रहे साकिब अली दुर्घटना में बाल बाल बच गए। सलामतपुर से पहुंचे दोस्तों ने दोनों घायलों अमन अली और आमिर मंसूरी को भोपाल ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर दोनों ही घायल युवकों की जान अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हाइवे 18 पर आए दिन हो रहे हैं हादसे--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। जिन्हें रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से दुर्घटनाओं का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अब तो स्थानीय रहवासियों ने मांग की है कि हाइवे 18 को शीघ्र ही चार लेन किया जाए। क्योंकि हाइवे 18 पर यातयात का अत्यधिक दबाब रहता है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन निकलते हैं। अभी सड़क की चौड़ाई काफी कम है। अत्यधिक वाहनों की वजह से रोज़ जाम की स्तिथि भी निर्मित होती है। अगर हादसों पर लगाम लगाना है तो हाइवे को 4 लेन करना बहुत आवश्यक है। 4 लेन होने से हादसों में कमी आएगी।
इनका कहना है।
देर रात थाने के बेरखेड़ी चौराहे के पास कार की टक्कर हुई है। जिसमें 2 युवक घायल हुए हैं। ऐसी जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक थाने में किसी भी तरह की शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।