-सलामतपुर पुलिस ने दोनो आरोपी युवकों पर मारपीट का मामला किया दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरखेड़ी चौराहे की सड़क पर मोटरसाइकिल को तेज चलाने से मना करने को लेकर एक युवक का टोकना मोटरसाइकिल चालक को इतना नागवार गुजरा की उसने लोहे की रॉड से युवक का सिर फाड़ दिया। सलामतपुर पुलिस ने आरोपी युवक अंकित अहिरवार और उसके सगे भाई राजू अहिरवार निवासी बेरखेड़ी टुंडा के विरुद्ध फरियादी हलकुराम अहिरवार पिता रामकिशन अहिरवार निवासी बेरखेड़ी टुंडा की रिपोर्ट पर धारा 115(2),296, 351(3), 3/5 बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। थाने के प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय से मिली जानकारी अनुसार आरोपी अंकित अपनी मोटरसाइकिल से बेरखेड़ी चौराहे से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में स्कूल के सामने फरियादी हलकुराम अहिरवार ने अंकित से मोटरसाइकिल को तेज चलाने का मना किया तो अंकित ने गाली गलौच करते हुए बोला कि तू कोन होता है मुझे रोकने वाला। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। इसी दौरान आरोपी अंकित ने अपने भाई राजू को भी बुला लिया। और अंकित ने लोहे की रॉड से हलकुराम पर हमला कर दिया। हमले से हल्कूराम का सिर फट गया। और उसके हाथों में भी चोट लग गई। हल्कूराम को प्राथमिक उपचार के लिए सांची सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर उसका उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है 

इनका कहना है।

थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी चौराहे स्कूल के सामने  मोटरसाइकिल को तेज चलाने पर मना करने की बात पर लोहे की रॉड से मारपीट की घटना हो गई है। एक युवक के सिर में चोटें आईं हैं। 2 सगे भाइयों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28