बागड़ में से डंडा निकालने पर मारपीट, 1 घायल, मामला दर्ज

-सलामतपुर थाना क्षेत्र के राजीवनगर की घटना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर ख़बर पर पैनी नज़र)
राजीवनगर में बागड़ में से डंडा निकालने जैसी ज़रा सी बात जमकर मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक युवक के सिर में चोटें आ गई। घायल युवक को प्रथमिक उपचार के लिए सांची सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका ईलाज करने के बाद पुलिस ने फरियादी गोलू अहिरवार पिता विजय अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी राजीवनगर की रिपोर्ट पर आरोपी रघुवीर आदिवासी निवासी शुक्ला कालौनी के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गोलू अहिरवार रात के समय अपनी पत्नी सपना और मां जमुना के साथ घर राजीवनगर जा रहा था। रास्ते में उन पर जब कुत्ते भौंकने लगे तो गोलू ने रघुवीर की बागड़ से एक डंडा निकालकर कुत्तों को भगाया। इतने में रघुवीर आदिवासी घर के बाहर आ गया और बागड़ से डंडा निकालने पर गाली गलौच करने लगा। फरियादी ने गाली बकने से मना किया तो आरोपी रघुवीर ने उसी डंडे से गोलू की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से गोलू के सिर और आंखों में चोटें आ गईं। पुलिस ने आरोपी रघुवीर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।