चोरी के पहले दबोचा बदमाश, आरोपी बोला- मैं शराब लेने जा रहा था जबरन पकड़ लिया
अदनान खान रायसेन। IND28.COM
नगर में बीती रात एक चोर चोरी करने की नीयत से चौरसिया फार्म हाउस में घुसा था। इसे फार्म हाउस की संचालक ने चोरी करने के पहले ही धर दबोचा। उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला औद्योगिक सतलापुर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार सतलापुर में रहने वाला विपिन साहू शुक्रवार रात चौरसिया फार्महाउस में चोरी करने की नीयत से घुसा था। फार्म हाउस की संचालक संगीता चौरसिया ने आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य लोग भागने में सफल रहे। संगीता चोर को पकड़ कर खुद ही कार से थाने लाई और पुलिस के हवाले कर दिया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह फॉर्म हाउस के बगल में ही किराए के मकान में रहता है। वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। जब शराब खत्म हो गई तो फार्म हाउस के रास्ते वह शराब लेने जा रहा था। तभी उसे चोर समझकर पकड़ लिया गया। जबकि मेरे दो अन्य साथी भागने में सफल रहे।