सागर में सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी, कार्यक्रम में बाहर गया था परिवार
अदनान खान रायसेन। IND28.COM
सागर में बहेरिया थाना क्षेत्र की शिवनगर कॉलोनी में सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर ताला तोड़कर मकान में घुसे और लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार फरियादिया निमिषा पति अभय पाराशर निवासी शिवनगर कॉलोनी 5 जनवरी को अपनी बहन के घर ग्राम खेजरामाफी डस्टोन कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ गई थी। इस दौरान उनके मकान में ताला लगा हुआ था। लेकिन जब वह वापस घर लौटी तो ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो सामान फैला पड़ा था।
अलमारी का लॉकर तोड़ ले गए गहने
अलमारी खुली और लॉकर टूटा था। चोरी होने पर निमिषा ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। फरियादिया ने बताया कि चोर घर में रखे सोने के दो हार, सोने की चेन, दो अंगूठी, कान के बाला, चार कंगन, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के और नकद 20 हजार रुपए लेकर भागे हैं। मामले में बहेरिया थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।