पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना, युवक की पीठ पर मारा चाकू अस्पताल में भर्ती
अदनान खान भोपाल। IND28.COM
अवधपुरी इलाके में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को चाकू को मारा। बदमाशों ने बहन को छेड़ने का बहाना बनाकर मारपीट शुरू की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें पांच बदमाश एक युवक से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद एक बदमाश चाकू निकालता है और युवक की पीठ पर घोंप देता है। मारपीट का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो जाते है। जिस पर बदमाश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो जाते हैं। पीड़ित अभी अस्पताल में आईसीयू में एडमिट है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि अवधपुरी का रहने वाला सुरेश उईके (22) पुत्र बैरा उईके मजदूरी करता है। 5 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे एक्सिस बैंक जी.के ज्वैलर्स के सामने खड़ा था। तभी हर्ष नाम के लड़के ने सुरेश से बहन को छेड़ने की बात कहकर गाली देकर मारपीट शुरू कर दी। जब सुरेश ने विरोध किया तो आरोपी के चार अन्य साथी आ गए। घूंसों और ईंट से सुरेश को मारने लगे। इतने में हर्ष ने चाकू निकालकर सुरेश की पीठ में घोंप दिया।