पुरानी रंजिश को लेकर हरिजन युवक के साथ 10 लोगों ने की मारपीट, युवक गंभीर घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर हरिजन युवक के साथ दस लोगों ने बारी बारी से जमकर मारपीट कर दी। जिससे युवक के दोनों हाथों, दोनों पैरों, पंजों ओर कमर में गंभीर चोटें आईं हैं। सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के कालीटोर पिपरई गांव में बुधवार दोपहर के समय जब फरियादी राजकुमार जाटव पुत्र कैलाश जाटव निवासी कालीटोर पिपरई अपने खेत में पानी दे रहा था। उसी समय गांव के ही राजेश लोधी आया और जाति सूचक शब्दों के साथ गंदी गंदी गालियां देने लगा। राजकुमार के रोकने पर राजेश लोधी ने डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे राजकुमार के साथी जो गांव में ही रहते हैं मोके पर आ गए और उन्होंने ने भी मारपीट शुरू कर दी। जिससे युवक के दोनों हाथों, दोनों पैरों, पंजों व कमर में गंभीर चोटें आईं हैं। राजकुमार की रिपोर्ट पर बुधवार रात्रि लगभग 11 बजे आरोपी राजेश लोधी, हरिसिंह लोधी, ऋतिक लोधी, बृजेश लोधी, रवि लोधी, अमान सिंह लोधी, मायाराम लोधी, पप्पू लोधी, बारेलाल व रूप सिंह लोधी सभी निवासी कालीटोर पिपरई के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी और SCST एक्ट के मामला पंजीबद्ध किया गया है। हरिजन एक्ट का मामला होने के चलते आगे की कार्रवाई रायसेन हरिजन कल्याण थाना करेगा।