अदनान खान। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सीहोर में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। 9 महीने के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामला जिले के नसरुल्लागंज का है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।आरोपी पिता ने उसकी मानसिक रुप से विक्षिप्त पत्नी का फायदा उठाया और अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। 9 महीने बाद जब बेटी ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया तो शर्मसार कर देने वाला मामला उजागर हुआ।

 

7 जनवरी को बच्ची को जन्म दिया

दरअसल, बीती 7 जनवरी को सिविल अस्पताल में नाबालिग लड़की ने स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। जिसकी सूचना 10 जनवरी को डॉक्टरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल अस्पताल पहुंची और बालिका के बयान लिए तब पता चला कि जिस बेटी को नाबालिग ने जन्म दिया वह और किसी की नहीं बल्कि उसके कलयुगी पिता की ही बच्ची है। आरोपी भिलाडिय़ा थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद निवासी है, जो पिछले कई साल से नसरुल्लागंज में अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ रहकर मजदूरी करता है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM