ज़मीन विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत
सिलवानी रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
सिलवानी तहसील के ग्राम खमेरा में सोमवार को बागड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवानी से 12 किलोमीटर दूर ग्राम खमेरा में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें एक शख्स की जान चली गई।
अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खमेरा में पुराने पारिवारिक विवाद में खूंटा बागड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक दूसरे लाठियों से हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के कन्हैयालाल यादव पिता शालिग्राम यादव उम्र 36 की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है।