पुरानी रंजिश पर 3 लोगों ने डंडों से की 1 युवक के साथ मारपीट, युवक के सर में आई चोट
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
थाना अंतर्गत कायमपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक युवक के साथ डंडों से जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे थाना अंतर्गत कायमपुर गांव में कालूराम सहरिया, भूरा सहरिया व खिलान सिंह ने पुरानी रंजिश पर गांव में ही कालूराम सहरिया की दुकान के सामने गोलू सहरिया के साथ डंडों से मारपीट कर दी। जिससे गोलू के सिर व हाथ में चोटें आईं हैं। फरियादी अजय सहरिया पिता रामसिंह सहरिया निवासी कायमपुर की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506,34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।