-पंचायत कार्यालय में 2 अलमारी के ताले तोड़कर लाडली बहना योजना के फार्म किए तहस नहस

-सांची पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध किया मामला दर्ज

अदनान खान सांची रायसेन।प्रधान संपादक IND28.COM

बीती रात चोरों ने मेढ़की गांव में केनरा बैंक सहित पंचायत कार्यालय में चोरी की नीयत से ताले तोड़ दिए। वो तो गनीमत रही कि बैंक का सायरन बज गया और चोर चोरी की घटना को अंजाम नही दे पाए। सांची पुलिस ने बैंक मैनेजर सौरभ और पंचायत सचिव जावेद अंसारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457 आईपीसी का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार सलामतपुर चौराहे से रायसेन जाने वाले मेन रोड पर केनरा बैंक की शाखा और मेढ़की पंचायत कार्यालय एक ही भवन में स्तिथ हैं। गुरुवार को सुबह 4 बजे के लगभग सबसे पहले घटना को मेढ़की के ग्राम चौकीदार करोड़ीलाल ने देखा था कि बैंक के दरवाजे खुले हुए थे। चोरी का शक होने पर उसने ही अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी थी। केनरा बैंक मैनेजर सौरभ शाखा पहुंचे तो गेट पर लगे ताले दो टूटे हुए मिले। वहीं मेढ़की पंचायत के सचिव जावेद अंसारी ने बताया कि गेट का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने कार्यालय में रखी दो गोदरेज अलमारियों के ताले भी तोड़ दिए।और लाडली बहना योजना के फार्मों को तहस नहस कर दिया। वो तो गनीमत रही कि चोर बैंक का सायरन बजने और थाना मोबाइल के पहुंचने के कारण चोरी की घटना को अंजाम नही दे पाए वरना चोर बैंक में रखी नगदी पर हाथ साफ कर देते। सांची थाना प्रभारी अमर सिंह निगम ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया है और शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM