बारात में डांस करते समय हुई धक्का मुक्की को लेकर जमकर हुई मारपीट, 5 घायल, पुलिस ने बलवे का मामला किया दर्ज
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के मांदा गांव का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
देर रात थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में डांस करते समय हुई धक्का मुक्की को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आठ लोगों ने छुरी और डंडों से पांच लोगों के साथ बलवा कर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। सभी घायलों को सांची स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को रातातलाई सलामतपुर से सचिन अहिरवार की बारात ग्राम मांदा गई थी। गुरुवार देर रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे बारात में डांस करते समय कुछ युवकों के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिसने लड़ाई का रूप ले लिया। बेसर कालोनी के लगभग आठ युवकों ने निवेश, शिवराज , सुमित, अमन और अंतिम निवासी रातातलाई सलामतपुर के साथ छुरी, डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर दी। निवेश के पीठ में छुरी भी मारी गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने फरियादी अमित अहिरवार पिता ऊधम सिंह अहिरवार निवासी रातातलाई की रिपोर्ट पर आरोपी गोविंद अहिरवार, गोलू अहिरवार, लक्ष्मीनारायण अहिरवार, दीपक अहिरवार सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 294, 323, 324, 506 आईपीसी का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है।
देर रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे ग्राम मांदा में डांस करने में धक्का लगने को लेकर बलवा हो गया। जिसमें 5 लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने 4 नामजद सहित अन्य 4 लोगों के विरुद्ध बलवे का मामला दर्ज किया है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।