बेरखेड़ी से चोरी की मूंग, 70 किमी दूर सीहोर मंडी में लगा रहे थे ठिकाने, सलामतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना पुलिस ने चोरी की मूंग को सीहोर मंडी में बेच रहे आरोपियों को चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार फरियादी सुलेमान खां पुत्र सुल्तान खां निवासी बेरखेड़ी चौराहा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उनके खेत से खलियान में रखी पंद्रह क्विंटल मूंग में से दो क्विंटल बीस किलो मूंग जो चालीस चालीस किलो बोरियों में भरकर रखी थी को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गए। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 379 का मामला पंजीबद्ध कर तत्काल एक टीम जिसमें प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, साजिद खान और रोहित गोस्वामी शामिल थे का गठन किया। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ इनपुट मिले की चोर मूंग को लोडिंग ऑटो में भरकर ले गए हैं। फिर जांच टीम को मुखबिर से पक्की सूचना मिली कि आरोपी लोडिंग ऑटो एमपी04 एलडी 7966 से मूंग को सत्तर किलोमीटर दूर सीहोर मंडी में बेचने ले गए हैं। थाना प्रभारी से तत्काल टीम को सीहोर के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने सीहोर मंडी में घेराबंदी कर दो आरोपियों शिवम कुशवाहा पुत्र लखन सिंह कुशवाहा और मोनू अहिरवार पुत्र मुंशीलाल अहिरवार दोनों निवासी नीलबड़ भोपाल को लोडिंग ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन मास्टरमाइंड काला उर्फ जावेद, शानू और कुट्टिन उर्फ अज़हरुद्दीन तीनों निवासी भोरासा बैरसिया जिला भोपाल जो बैरसिया थाने के रिकॉर्ड शुदा बदमाश हैं मौके से फरार होने में सफल हो गए।
बेरखेड़ी से चोरी किया मूंग 70 किमी दूर सीहोर मंडी में लगा रहे थे ठिकाने--- चोरी की वारदात में शामिल पांचों आरोपी चोरी की मूंग को बेचने के लिए 70 किलोमीटर दूर सीहोर मंडी तक पहुंच गए। मंडी में मूंग की नीलामी भी हो गई थी। इसे व्यापारी द्वारा 6700 रुपए क्विंटल के रेट से खरीदा गया था। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने समझदारी करते हुए सीहोर मंडी इंस्पेक्टर और सीहोर थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराते हुए लोडिंग ऑटो को रोककर रखने का बोल दिया। इस दौरान फरियादी सुलेमान खां के परिचित भी मौके पर नज़र बनाए हुए थे। वो भी लगातार अपडेट दे रहे थे। पुलिस एक घन्टे के अंदर सीहोर मंडी पहुंच गई और घेराबंदी कर दो आरोपियों शिवम और मोनू को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन वारदात के मास्टरमाइंड मोटरसाइकिल से दूर खड़े होकर देख रहे थे और मौके से फरार होने में सफल हो गए।