अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

गुरुवार दोपहर के समय सलामतपुर थाने के सुनारी के पास एक खेत में धान रोपाई कर रहे मजदूर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनारी के पास हरिराम मेहरा का खेत जो उसने कोल्ही से अर्जुन राजपूत को दे रखा है वहां पर धान रोपाई का काम चल रहा था। दोपहर के समय खेत में धान रोपाई कर रहे आदिवादी मज़दूर हुकम सिंह पिता दयाराम आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुरा पठारी थाना कोतवाली रायसेन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर विवेचना में लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

एक सप्ताह पहले ही मजदूरी करने आया था राजीवनगर---आकाशीय बिजली गिरने से जिस आदिवासी मज़दूर हुकम सिंह की मौत हुई है वह एक सप्ताह पहले ही अपने बड़े पापा करण सिंह के घर राजीवनगर सलामतपुर आया था। वह रोज़ की तरह ही धान रोपने खेतों में जा रहा था। लेकिन गुरुवार को सुनारी के पास हरिराम मेहरा के खेत में उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे हुकम की मौत हो गई। वह दो भाइयों में छोटा था। और उसकी शादी भी हो चुकी है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन इन चीफ