- गैरतगंज तहसील के पेनगवां गांव की घटना

सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन। IND28.COM

बीते चार दिन पहले रायसेन ज़िले की गैरतगंज तहसील के पेनगवां गांव के एक युवक की पत्थर से बंधी कुएं में मिली लाश के मामले में पुलिस पड़ताल में करंट से मौत होने के बाद तीन लोगों द्वारा लाश को छुपाना पाया गया है। मृतक एक आरोपी के खेत में फैले करंट की चपेट में आया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पेनगवां गांव में बीती 16 अगस्त को भारतसिंह यादव नामक व्यक्ति खेत में मशरूम लेने जाने के दौरान गायब हो गया था। बाद में उसकी लाश 17 अगस्त को पास के ही ऊँसरमेंटा गांव के कुएं में पत्थर से बंधी हुई बरामद हुई थी।इस संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस घटना के बाद से ही पड़ताल में लगी हुई थी। मृतक भारत सिंह यादव पिता करणसिंह यादव 40 वर्ष की पत्नी रुक्मणि ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति घर से मशरूम लेने जंगल जाने की बात कहकर घर से निकला था जो वापस नही आया। पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण कायम कर जांच मे लिया था। इस संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल ने घटना की तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुचकर गुम इंसान के परिजनो एवं ग्राम के लोगो से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने गांव के आसपास के खेत तथा जंगल के संभावित स्थानो पर तलाशी ली। जिस पर रणधीर यादव पिता हरी सिहं यादव निवासी पेनगवां के खेत के पास झाड़ियों मे गुम इंसान भारत सिंह का एक जूता मिला। संदेहास्पद मामला होने से पुलिस ने गुम इंसान के परिजन तथा गांव के लोगो के साथ जूता मिलने वाले स्थान के आसपास क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली। जिस पर राजाराम लोधी निवासी उंसरमेंटा के कुएं के पानी मे तलाश करने पर गुम इंसान भारत सिंह का शव पत्थर से बंधी हुई हालत मे मिला था। पड़ताल में मृतक भारत सिंह के बांये पैर में बिजली करंट से जलने जैसी चोट पाई गई मृतक के शव का पीएम कराया गया। जिसकी पीएम रिपोर्ट के अनुसार बिजली करंट से मृत्यु होना पाया गया। घटना स्थल के पास रणधीर सिंह यादव के खेत मे बिजली करंट काफी दूर से लेकर आना तथा उसके खेत की मेढ़ में तार फेंसिंग लगी होना पाया गया। खेत मालिक रणधीर सिंह यादव के व्यवहार पर संदेह होने पर रणधीर यादव पिता हरी सिहं निवासी पेनगवां से बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार करते हुऐ बताया कि उसके द्वारा अपने खेत मे लगी फसल की सुरक्षा हेतु खेत की तार फेंसिंग में बिजली करंट लगाया गया था। जिसकी चपेट में भारत सिंह यादव आ गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। उसने अपने आप को बचाने के उद्देश्य से गाँव के राजाराम अहिरवार तथा अमान सिंह आदिवासी के साथ मिलकर भारत सिंह के शव को पत्थर बांध कर राजाराम लोधी निवासी उंसरमेंटा के खेत में बने कुएं में फेंक दिया। घटना को छिपाने के लिए उसने यह कृत्य किया।थाना प्रभारी महेश टांडेकर ने बताया कि पुलिस ने घटना के आरोपी रणधीर यादव पिता हरीसिंह यादव निवासी पेनगवां, राजाराम अहिरवार पिता मानसिंह निवासी पेनगवां, अमान सिंह आदिवासी पिता मोहन सिंह आदिवासी निवासी पेनगवां द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने एवं आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार पर गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया, जहां से  पूछताछ के लिए 22 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM