काम्बिंग गश्त के दौरान 6 साल से फरार 4 स्थाई वारंटी पुलिस गिरफ्त में, रायसेन न्यायालय में किया पेश
-सलामतपुर पुलिस ने 4 गिरफ्तारी वारंट भी किए तामील
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना पुलिस को काम्बिंग गश्त के दौरान चार ऐसे फरार वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली है जो छह और चार वर्षों से फरार चल रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने चार गिरफ्तारी वारंट भी तामील कराएं हैं। रायसेन एसपी विकास कुमार शहवाल के दिशा निर्देशन में फरार वारंटियों को पकड़ने का अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बुधवार रात्रि को कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाने के चार फरार वारंटी पकड़ें हैं जिनमें प्रदीप बंसल पिता प्रेमनारायण बंसल उम्र 20 वर्ष निवासी भानपुर गढ़ी गैरतगंज जिला रायसेन जो 2017 से धारा 379, 427 आइपीसी चोरी के मामले में फरार चल रहा था। और सोमत सहरिया पिता हजारीलाल सहरिया उम्र 26 वर्ष निवासी सुलूज थाना करारिया जिला विदिशा जो 2019 से धारा 381 आइपीसी चोरी के मामले में फरार चल रहा था। और संतोष विश्वकर्मा पिता कालूराम विश्वकर्मा 40 वर्ष निवासी ग्यारसपुर जिला विदिशा जो 2019 से धारा 279, 337, 338 आईपीसी एक्सीडेंट के मामले में चार साल से फरार वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वारंटियों को पकड़ने में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर प्रजापति, विकास श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा, साजिद खान, संजय लोवंशी, दिलीप रघुवंशी, हेत सिंह मीणा, सुनील लोधी, आरक्षक रविन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस ने सभी स्थाई वारंटियों को गुरुवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया है।
4 गिरफ्तार वारंटी भी हुए तामील-----थाना पुलिस ने गुंडा और निगरानी शुदा बदमाशों को भी चेक किया वहीं चार गिरफ्तारी वारंटी भी तामील कराएं हैं जिनमें अजित कटारे पिता घनश्याम कटारे निवासी मोतिया कुआं थाना सांची, आकाश वंशकार पिता दिलीप वंशकार निवासी मोतिया कुआं थाना सांची, बाबूलाल मीणा पिता कन्हैयालाल मीणा निवासी महुआखेड़ा थाना सलामतपुर के गिरफ्तारी वारंट तामील कराएं हैं।
इनका कहना है।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 4 स्थाई और 4 गिरफ्तारी वारंट तामील कराएं गए हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में फरार वारंटियों की धरपकड़ करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।