सांची नगर में चोरी की बड़ी घटना, सूने मकान से 10 लाख के गहने एवं नगदी ले उड़े चोर
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सांची नगर में बीती रात चोरों ने सूने मकान में मौका पाकर लगभग 10 लख रुपए की कीमती रकम वा नगदी से हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात के समय घर के सभी लोग भोपाल में थे। अपने किसी करीबी रिश्तेदार की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण सभी परिवार के सदस्य अस्पताल में उन्हें देखने गए हुए थे। चोरों ने मकान में ताला देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक चोर मकान में रखें कीमती जेवर एवं नगद राशि तलाशते रहे और चोरी करने में सफल हो गए। मकान मालिक के सुबह घर पहुंचने पर इस बात की जानकारी ताला टूटा देखकर लगी और उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान चोरी जा चुका था। घटना सांची नगर के वार्ड क्रमांक 13 हेडगेवार कालोनी निवासी रण बहादुर सिंह चौहान के निवास की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। सभी लोग भोपाल में थे। इसी दौरान यहां दो लोगों ने उनके घर में घुसकर चोरी की। इस बड़ी घटना में लगभग 10 लाख रुपए की कीमती रकम एवं नकदी जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता के साथ जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। एवं चोरों की तलाश के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू कर दी। वारदात के बाद अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। चोरी की बड़ी घटना होना नगर में चर्चा का विषय बन गई है।चोरों ने कीमती सामान यहां वहां बिखेर दिया एवं ऐसी कोई जगह बाकी नहीं रही जहां चोरों ने तलाशी ना कि हो। जानकारी के अनुसार लगभग 2 लाख 80 नगद एवं सोने के कीमती आभूषण चोरी जाना बताया गया है। घटना की जानकारी के बाद पूरा पुलिस प्रशासन नगर में सक्रिय है एवं तलाश की जा रही है।