कार खुली छोड़कर जाना युवक को पड़ा भारी, 14 हज़ार का मोबाइल चोरी
-पीड़ित युवक ने सलामतपुर थाने में की शिकायत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
एक युवक को कार बिना लॉक करे जाना उस समय भारी पड़ गया जब उसकी कार से किसी चोर ने चौदह हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी कर दिया। मंगलवार को सलामतपुर थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने आए युवक रोहित मीणा पिता मंशाराम मीणा निवासी भेरोपुरा बेरखेड़ी चौराहा ने बताया कि वह रविवार को सलामतपुर थाना अंतर्गत बेरखेड़ी चौराहा के पास स्तिथ वेयरहाउस के सामने आई 20 कार में मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर चला गया था। और जल्दबाजी में कार को लॉक करना भूल गया था। कार में चौदह हज़ार रुपए कीमत का ओप्पो कंपनी का स्मार्ट फ़ोन रखा था। जो किसी अज्ञात चोर ने कार से निकालकर चोरी कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बेरखेड़ी चौराहा के पास से रोहित मीणा का मोबाइल कार में से उठाकर कोई अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया है। इसकी शिकायत मिली है। मामले को जांच में लेकर विवेचना की जा रही है।