दीवानगंज जीके केमिकल्स फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे में डूबने से मजदूर की मौत, सलामतपुर पुलिस कर रही है मामले की जांच
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
बुधवार की शाम दीवानगंज में एक फैक्ट्री मज़दूर की पानी में डूबकर मौत हो गई है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जीके केमिकल्स फैक्ट्री दीवानगंज में मेंटेनेंस का काम करने वाला मजदूर अर्जुन मालवीय उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष निवासी सेमरा ड्यूटी के बाद दो मजदूरों के साथ फैक्ट्री परिसर में पीछे की तरफ तालाब नुमा गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। तभी अचानक अर्जुन मालवीय पानी में डूब गया। जिसे पानी से बाहर निकालकर सांची अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के परिजन मजदूर की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। देर शाम होने के कारण शव को सांची अस्पताल के मरचुरी रूम में रख दिया गया था। जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को किया गया। पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर जांच में लिया है।परिजनों द्वारा अर्जुन मालवीय की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी मामला सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।