बाईक से पानी की केन गिरने पर मारपीट, मां सहित 2 लड़कों पर मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
कभी कभी ज़रा ज़रा सी बात पर भी मारपीट की घटनाएं हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के सरचंपा गांव में सामने आया है जहां पर एक मोटरसाइकिल के पहिये से टकराकर पानी की केन गिर जाने पर जमकर मारपीट हो गई। बात इतनी बड़ी की मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस को तीन लोगों पर मारपीट का मामला पंजीबद्ध करना पड़ा। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरचंपा गांव में गोविंद लोधी पिता किशनलाल लोधी अपनी मोटरसाइकिल से घर से खेत की और जा रहे थे। रास्ते में छोटू के घर के बाहर पानी से भरी हुई केन रखी थी। मोटरसाइकिल का अगला पहिया केन से टकरा गया। जिसकी वजह से केन गिर गई और पानी फेल गया तो आरोपी छोटू उसका भाई निक्की और मां वैजयंती बाई ने फरियादी गोविंद लोधी के साथ लात घूंसों से मारपीट कर दी। मारपीट के कारण गोविंद को मामूली चोटें आईं हैं। गोविंद की रिपोर्ट पर छोटू, निक्की और वैजयंती बाई के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।