जयपुर हत्याकांड के विरोध में राजपूत करणी सेना ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के खिलाफ सलामतपुर में भी राजपूत समाज एवं सर्व हिंदू संगठन ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। राजपूत समाज और सर्व हिन्दू संगठन ने बुधवार को द्वारकाधीश मंदिर पर एकत्रित होकर एक रैली भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग से सलामतपुर थाने तक निकाली। थाना प्रांगण में सांची नायब तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान जयपुर के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनका एनकाउंटर किया जाए। अन्यथा राजपूत समाज एवं हिन्दू संगठन उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मांगे नही मानने पर सांची व सलामतपुर नगर को बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर में yu। इस मामले में शामिल दो आरोपियों की पहचान भी कर ली गBई है। जिनमें एक शूटर मकराना का दूसरा रोहित और हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी नितिन फौजी है।