अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना क्षेत्र के कालीटोर पिपरई में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ गाली गलौच और जान से मारने की घमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन देकर सात लोगों पर मामला दर्ज कराया है। सलामतपुर थाने से मिली जानकारी अनुसार फरियादी कालीटोर पिपलई निवासी सौदान सिंह पिता मुन्नालाल जाटव उम्र 32 वर्ष के साथ गांव के ही हरि सिंह लोधी, ऋतिक लोधी, राजेश लोधी, मनीष लोधी, बृजेश लोधी, रवि लोधी व अरुण लोधी ने पुरानी रंजिश को लेकर सौदान सिंह के साथ जान से मारने की धमकी व गली गलौच कर दी। पुलिस ने फरियादी सौदान सिंह की रिपोर्ट पर सातों आरोपियों पर धारा 294, 506, 34 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इन लोगों के बीच विवाद हो चुका है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM