70 वर्षीय बुज़ुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
-सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सलामतपुर पुलिस
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया स्थित एक खेत में लगभग 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब में एक पर्ची मिली जिस पर परिजनों के नंबर लिखे हुए थे। उनको मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक की पहचान शेख जिलानी जनता नगर करोद भोपाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रुप से कमजोर था। और भूलने की बीमारी थी इसीलिए उनकी जेब में पर्ची पर लिखकर परिवार के नंबर रखे थे। जिससे पुलिस ने पहचान की। फ़िलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची अस्पताल भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी दिनेश कुमार रघुवंशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।