-प्रथम दृष्टता मामला ज़हर खाकर आत्महत्या करने का

-रातातलाई के मूंगफली कालोनी की घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र के रातातलाई मूंगफली कालोनी में मंगलवार सुबह एक युवक का शव उसके घर में ही मिला है। सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर शव का पोस्टमार्टम सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार सुबह थाने में सोनू बघेल ने जानकारी दी कि उसके छोटे भाई मोनू बघेल पिता हल्के सिंह बघेल उम्र 22 वर्ष का शव घर में मिला है। उसने बताया कि वह सोमवार को अपनी मां रामप्यारी बाई के साथ पगनेश्वर गांव गया था। और पिता हल्के सिंह बघेल भी इंदौर गए थे। मोनू घर पर अकेला था। जब मंगलवार सुबह छोटा भाई रोहित घर पहुंचा तो मोनू को सोता देखकर उठाने की कोशिश की लेकिन वह नही उठा तो उसने सोनू को फ़ोन कर पूरा मामला बताकर जल्दी घर आने का बोला। परिजन घर पहुंचे तो तत्काल मोनू को सांची स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टता मामला ज़हर खाकर आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोनू बघेल की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

मोनू LJCC कंपनी का डैली कलेक्शन एजेंट था----रातातलाई निवासी मोनू बघेल सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र में दुकानदारों के एलजेसीसी कंपनी में खाते खोलकर उनसे डैली कलेक्शन कर रुपये जमा करता था। उसके लगभग 50 खाते कस्बे में रहे होंगे जिनसे वह प्रतिदिन कलेक्शन करता था। कंपनी में एक साल के लिए रुपये जमा करवाए जाते थे। जो ब्याज के साथ खाताधारकों को वापस मिलते थे। अब मोनू की मौत के बाद इन खाताधारकों की भी चिंता बढ़ गई है कि उनकी जमा पूंजी का क्या होगा। वहीं कस्बे में चर्चा है कि मोनू मोबाइल में कोई टीसी लॉटरी नाम का गेम भी खेलता था। जिसमें रुपयों के दांव लगाए जाते हैं। उसमें मोनू के द्वारा काफी रुपये दांव पर लगाकर बर्बाद होने की भी बात बताई जा रही है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM