अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची थाना पुलिस ने 27 जनवरी को किसान के साथ कट्टे की नोक पर हुई लूट के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त की है। वही दो अन्य आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27 जनवरी को फरियादी देवेंद्र यादव निवासी ग्राम नीमखिरिया थाना कोतवाली विदिशा मोटरसाइकिल से अपने खेत पर जाते समय ग्राम सूखा करार जिंद बाबा के स्थान के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से आए थे। के द्वारा किसान देवेंद्र यादव का रास्ता रोककर कट्टे से हवाई फायर कर सोने की चेन व कान की वाली लूट करने की वारदात को अंजाम दिया था। और आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर सांची पुलिस ने धारा 341, 394 ,506, 34,  25 /27 आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सबूत के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। संदेही निखिल मोगिया पिता मेहर सिंह मोगिया निवासी ग्राम गुलगांव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपी निखिल ने प्रकाश मोगिया एवं रामजाने मोगिया के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस मामले का खुलासा करने में सांची थाना प्रभारी निरीक्षक मानसिंह चौधरी, निरीक्षक राधेश्याम पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश गोहे, आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक शिवराज रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM