-सलामतपुर पुलिस ने 5 अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

हलाली डेम की गौशाला से मृत मवेशियों की हड्डी भरकर सेहतगंज रायसेन ले रहे टाटा 407 वाहन एमपी19 जीए 1399 को बेरखेड़ी चौराहे पर रोककर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। इन युवकों ने डंडों से वाहन के कांच तोड़कर ड्रायवर को जान से मारने की धमकी देकर मौके पर जमकर उत्पाद मचाया। ये हमला मवेशी ले जाने के शक में किया गया था। इस मामले में सलामतपुर पुलिस ने ड्रायवर ओमप्रकाश विश्वकर्मा पिता लाल सिंह निवासी सेहतगंज रायसेन की रिपोर्ट पर पांच अज्ञात लोगों पर रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी, गाड़ी में तोड़फोड़ सहित गाली गलौच की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फरियादी ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि वह गुरुवार रात्रि में हलाली डेम स्तिथ रामकली गौशाला से मृत मवेशियों की हड्डियां 407 वाहन में भरकर सेहतगंज रायसेन फैक्ट्री ले जा रहा था। तभी रास्ते में बेरखेड़ी चौराहे पर पांच से दस लोगों जिनके हाथों में डंडे थे ने गाड़ी रुकवाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ गाली गलौच भी करी। मेने गाड़ी के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। जबकि मेरे पास हड्डियां ले जाने की पूरी लीगल परमिशन वगैरह भी मौजूद थी। मौके पर बहुत से लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी लेकिन किसी ने भी मुझे बचाने की कोशिश नही की। पुलिस के पहुंचने के बाद मेरी जान बच सकी। 

इनका कहना है।

पांच अज्ञात लोगों ने बेरखेड़ी चौराहे पर हलाली डेम रामकली गौशाला से मृत मवेशियों की हड्डियां सेहतगंज फैक्ट्री के जा रहे 407 वाहन को रोककर तोड़फोड़ और ड्रायवर को जान से मारने की धमकी दी। जबकि ड्रायवर के पास हड्डियां ले जाने की लीगल परमिशन वगैरह मौजूद थी। ड्रायवर की रिपोर्ट पर 5 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। युवकों की पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है। थाना क्षेत्र में इस तरह के अपराध बिल्कुल नही होने दिए जाएंगे। 

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM